HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

Yezdi Scrambler Bike Review: बेहतरीन स्क्रैंबलर बाइक का रिव्यू

by

hariom

Updated: 17-07-2025, 02.38 AM

Follow us:

Yezdi Scrambler: कंपनी के द्वारा निकाली गई 334 सीसी के बेहतरीन स्टाइलिश मोटरसाइकिल है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आती है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी मदद से इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर से ज्यादा है और इंजन अपने आप को लिक्विड कोड के द्वारा ठंडा करता है। और यह खूबसूरत डिजाइन के साथ में आती है जिसके बारे में और भी जानकारी विस्तार पूर्वक दियाजाएगा।

Yezdi Scrambler का पावर और परफॉर्मेंस

Yezdi Scrambler में 334 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और लिक्विड कोड के द्वारा इंजन अपने आप को ठंडा करता है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के द्वारा इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर तक की है और माइलेज बहुत ही काम है रॉयल एनफील्ड 350 ग्राफिक की तुलना में माइलेज इसका बहुत कम है और एक बार पूरी तरह से पेट्रोल डालने के बाद 288 किलोमीटर का सफर करपाते हैं।

Yezdi Scrambler का ब्रेकिंग सिस्टम

Yezdi Scrambler में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल कैंसिल ऑफ ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है फ्रंट ब्रेक डिस्क 320 मिनी का दिया गया है और 19 इंच के स्पोक व्हील फ्रंट में दिए गए हैं और 17 इंच के फाग बिल रियल में दिए गए हैं और पिछला टायर 140 और 70 का मोटा दिया गया और ट्यूब वाले टायर का इस्तेमाल किया गया है।

Yezdi Scrambler का बॉडी डाइमेंशन

Yezdi Scrambler के बॉडी डायमेंशन के बारे में बात करें तो इसका वजन 192 किलोग्राम दिया गया है और सीट हाइट 820 मिनी और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर डीजल कैपेसिटी 2.5 लीटर दिया गया है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी 24000 किलोमीटर के साथ में।

Yezdi Scrambler का डिजिटल फीचर और कीमत

Yezdi Scrambler के डिजिटल फीचर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया कि मीटर डिजिटल दिया गया है और टेकोमीटर भी डिजिटल दिया गया है स्टैंड अलार्म दिया गया है और बैट्री इंडिकेटर दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब कर दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट हाइलोजन बल्ब कर दिया गया है और इसकी ऑन रोड कीमत 280000 है।

Leave a Comment

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है.