Yezdi Adventure: इस कंपनी के द्वारा निकाली गई एक बेहतरीन एडवेंचर मोटरसाइकिल है और इसमें आपको बेहतरीन पावरफुल 334 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो अच्छा खफा पावर जेनरेट करता है और इसका डिजाइन इतना प्यारे तरीके से किया गया है की मोटरसाइकिल देखने में बड़ी खूबसूरत लगती है और फ्रंट के सस्पेंशन और रियल के सस्पेंशन बहुत अच्छी तरीके से काम करते हैं और 334 सीसी का इंजन बहुत ही अच्छे तरीके सेटअप किया गया है और मोटरसाइकिल माइलेज में भी बहुत बेहतरीन है और भी जानकारी इस मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार पूर्वक प्राप्त करेंगे।
Yezdi Adventure का पावर और परफॉर्मेंस
Yezdi Adventure में 334 सीसी का इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 29 हॉर्स पावर का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 8000 तक पहुंचता है और यह मोटरसाइकिल केवल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आती है लेकिन इस इंजन को लगातार ठंडा रखने के लिए लिक्विड गोल्ड का टेक्नोलॉजी वाला सिस्टम सेटअप किया गया है जो इंजन को लगातार बहुत अच्छी तरीके से ठंडा करता है और इसमें बहुत सारे मोड दिए गए हैं एसिस्ट एंड स्लीपर का क्लच दिया गया है जो एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाला क्लच है और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की मदद से इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर से ज्यादा है। इस तरह से मोटरसाइकिल में पावर को लेकर किसी भी प्रकार की आपको बिल्कुल भी समस्या महसूस नहीं होने वाली।

Yezdi Adventure का डुएल चैनल का ABs
Yezdi Adventure में ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने पूरी तरह से काम किया है क्योंकि डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और फ्रंट का डिस्क ब्रेक 320 मिली मीटर के सबसे बड़े डायमीटर के साथ में आता है और इसमें दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियल में डिस्क ब्रेक 240 मिली मीटर का दिया गया है और एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और 21 इंच के स्पोक बिल फ्रंट में दिए गए हैं और रियल में 17 इंच के दिए गए हैं और 90/90 का फ्रंट टायर और 130 और 80 का रियर टायर दिया गया है और 17 इंच के एलॉय व्हील दोनों तरफ देखने को मिलते हैं और ट्यूब वाले टायर इस्तेमाल किए गए हैं
Yezdi Adventure का बॉडी डाइमेंशन
Yezdi Adventure का वजन 187 किलोग्राम है। सीट हाइट भी 815 मिलीमीटर का दिया गया है और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिनी का दिया गया है और 15.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है और 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से निकाल कर देती है और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी के रूप में 3.1 लीटर का रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी दिया गया है और 4 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है जिसमें आप 50000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी में चला सकते हैं।
Yezdi Adventure का डिजिटल फीचर और कीमत
Yezdi Adventure में डिजिटल फीचर रूप में इंस्ट्रूमेंट क्राफ्ट डिजिटल देखने को मिलता है और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी कर पाते हैं और नेविगेशन दिया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और फ्यूल गेट डिजिटल दिया गया है और ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है और बैट्री इंडिकेटर दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और इसकी ऑन रोड कीमत 270000रुपए है।
- TVS Jupiter Details Review: डीटेल्स रिव्यू और कीमत 2025
- TVS Raider 125 Bike Review: 125 सेगमेंट में सबसे बेहतरीन बिक्री करने वाली बाइक का रिव्यू
- TVS Apache RTR 200 4V Details Review: 200 सीसी की बेहतरीन मोटरसाइकिल का रिव्यू
- TVS Apache RTR 310 Superbike Review:₹300000 की कीमत में सुपर बाइक जिसकी टॉप स्पीड और पावर बहुत ज्यादा है!
- TVS Apache RTR 180 Review: डीटेल्स रिव्यू और कीमत और फीचर्स