Bajaj Pulser N160: हमेशा से मार्केट में सिंगल सीट मोटरसाइकिल की अच्छी खासी डिमांड रही है और पल्सर ने 160 सीसी में इस मोटरसाइकिल को सिंगल सीट के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है और इसके कुछ फीचर के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए जिसे अभी अपग्रेड किया है जैसे की फ्रंट में आप बड़े डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं और फ्यूल टैंक में बहुत अच्छे तरीके से ग्राफिक दिए गए हैं और इंजन को भी बहुत अच्छे तरीके से सेटअप किया गया है और भी जानकारी इस बेहतरीन मोटरसाइकिल के बारे में प्राप्त करने वाले हैं।
Bajaj Pulser N160 का पावर और परफॉर्मेंस और डिजाइन
164.82 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और अधिकतम पावर 15.68 हॉर्स पावर का जनरेट करता है और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन केवल देखने को मिलता है और 1 लीटर पेट्रोल लगभग 50 किलोमीटर तक का कंपनी माइलेज का क्लेम करती है और लगभग 45 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से प्राप्त कर लेते हैं और एक बार पूरी तरह से पेट्रोल डालने के बाद 722 किलोमीटर का सफर कर पाते हैं और इंजन अपने आप को तेल के द्वारा ठंडा करता है।
Bajaj Pulser N160 का डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
160 सीसी की मोटरसाइकिल में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम बहुत कम देखने को मिलता है और इस मोटरसाइकिल में आपको दिया गया है और फ्रंट में बड़े से डिस्क ब्रेक 300 के दिए गए हैं और रियल में केवल 230 का दिया गया है लेकिन बेकिंग सिस्टम बहुत अच्छे तरीके से काम करता है और 17 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में दिए गए हैं और 17 इंच एलॉय व्हील रियल में दिए गए हैं और पिछले टायर 130 क्षेत्र 70 का बहुत ही मोटा देखने को मिलता है जो ट्यूबलेस टायर के साथ में आता है।
2025 Hyundai Creta N Line Electric: भारत का नया Electric SUV जो Spotlight में है
Bajaj Pulser N160 का डिजिटल फीचर और बॉडी डाइमेंशन
बॉडी डाइमेंशन में मोटरसाइकिल का वजन 154 किलोग्राम दिया गया है और सीट हाइट भी 795 मिली मीटर का दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी 165 का दिया गया है और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी बहुत बड़ा 14 लीटर का देखने को मिलता है जो 2 लीटर के रिजल्ट कभी फिटिंग के साथ में आता है और स्टैंडर्ड वारंटी के तौर पर 75000 किलोमीटर मिलता है और 5 साल दिया गया है।डिजिटल फीचर में सेमी डिजिटल का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल और फ्यूल के डिजिटल और 3 मीटर डिजिटल और टेक्नोमेट्री जरूर देना लॉक दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और सभी रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब को दिया गया और ब्रेक और लाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और इसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए है।
Leave a Comment